21 nov 2024
aajtak.in
किसी भी व्यक्ति के जीवन में अच्छा और बुरा समय आता जाता रहता है.
दुनिया में हर इंसान बुरे समय से छुटकारा पाना चाहता है और जीवन में अच्छे समय का आगाज देखना चाहता है.
हिंदू धर्म शास्त्रों में मां लक्ष्मी को धन की देवी के रूप में पूजा जाता है और कहते हैं कि मां लक्ष्मी बहुत ही चंचल स्वभाव की भी होती हैं.
वहीं, जो लोग मां लक्ष्मी की पूजा सच्चे मन से करते हैं, उनसे मां लक्ष्मी प्रसन्न हो जाती हैं और उन्हें धन समृद्धि का आशीर्वाद देती हैं.
आइए जानते हैं कि घर में प्रवेश करने से पहले मां लक्ष्मी कौन से संकेत देती हैं.
उल्लू को मां लक्ष्मी का वाहन माना जाता है. ऐसे में अगर उल्लू का दिखना शुभ संकेत माना जाता है. इसका मतलब होता है कि मां लक्ष्मी अपने आगमन की सूचना दे रही हैं. अगर उल्लू सूरज ढलने के बाद दिख रहा है तो वह सबसे ज्यादा शुभ संकेत हैं.
यदि घर में अचानक काली चीटियों का झुंड निकलने लगे तो समझ लें कि आपके घर में मां लक्ष्मी प्रवेश कर चुकी हैं.
झाड़ू को मां लक्ष्मी का ही एक रूप माना जाता है. यह मां लक्ष्मी को बेहद प्रिय होती है. ऐसे में अगर आपको सुबह कहीं जाते समय कोई इंसान झाड़ू लगाता हुआ दिख जाए तो ये बहुत ही शुभ संकेत माना जाता है.
शंख को मां लक्ष्मी का भाई माना जाता है. अगर सुबह उठते ही शंख की आवाज सुनाई दें तो इसका मतलब है कि मां लक्ष्मी की जल्द ही आपके ऊपर कृपा बरसने वाली है.