घर की इस दिशा में भूलकर भी न रखें काले रंग की चीज, पीछा नहीं छोड़ेगी गरीबी

AajTak.In

9 July 2024

वास्तु शास्त्र घर में चीजों के सही रख रखाव के नियम बताता है. घर में रखी एक गलत चीज इंसान के सौभाग्य को दुर्भाग्य में बदल सकती है.

वास्तु शास्त्र के जानकार कहते हैं कि घर की एक मुख्य दिशा में काले रंग की चीजें कभी नहीं रखनी चाहिए. ये एक गलती इंसान को बर्बाद कर सकती है.

Credit: Getty Images

स्वर्ग में देवताओं के कोषाध्यक्ष भगवान कुबेर घर की उत्तर दिशा के मुखिया होते हैं. और इस दिशा में काले रंग की चीजें कभी नहीं रखनी चाहिए.

काले रंग का फर्नीचर, काले रंग के पर्दे, काले रंग की पेंटिंग या अन्य कोई भी सामान इस दिशा में रखने से बचना चाहिए. इसके परिणाम बहुत अशुभ हो सकते हैं.

Credit: Getty Images

कहते हैं कि उत्तर दिशा में काले रंग की चीजें रखने से घर में नकारात्मक ऊर्जा का संचार बढ़ता है. राहु से जुड़ी परेशानियां इंसान को घेरने लगती हैं.

Credit: Getty Images

घर की उत्तर दिशा में टूटा-फूटा सामान भी नहीं रखना चाहिए. इस दिशा में चटका हुआ शीशा रखने से भी इंसान की मुश्किलें बढ़ने लगती हैं.

Credit: Getty Images

उत्तर दिशा में तिजोरी, रुपया-पैसा, मंगलसूत्र या आभूषण रखना शुभ माना जाता है. ऐसे घर में कभी धन का अभाव नहीं रहता है. दरिद्रता कोसों दूर रहती है.

उत्तर दिशा में क्या रखें?

संतान पक्ष से भी सुखद समाचार मिलते हैं. वैवाहिक जीवन में मिठास बढ़ती है. ससुराल पक्ष से संबंध अच्छे होते हैं. वाणी दोष दूर हो जाता है.