ज्योतिष शास्त्र में मां लक्ष्मी को धन की देवी के नाम से जाना जाता है. लोग मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए भी कई उपाय करते हैं.
ऐसा माना जाता है कि जिन लोगों पर मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है, उनकी आर्थिक स्थिति अच्छी रहती है.
साथ ही ऐसा भी माना जाता है कि अगर मां लक्ष्मी की प्रिय चीजों को सही दिशा रखा जाए तो घर में बरकत बनी रहती है.
आइए जानते हैं कि मां लक्ष्मी की कौन सी प्रिय वस्तुएं घर लानी चाहिए.
शंख को मां लक्ष्मी का भाई माना जाता है. पूजा के समय शंख बजाने से घर की सभी नकारात्मक ऊर्जा खत्म होती है.
साथ ही शंख को घर के मंदिर में मां लक्ष्मी के पास रखना चाहिए. मध्यावर्ती शंख और दक्षिणावर्ती शंख दुर्लभ होते हैं और इनका प्रयोग विशेष लाभदायक माना जाता है.
स्फटिक, शुक्र ग्रह से संबंध रखता है और वैभव का प्रतीक है. माँ लक्ष्मी के मन्त्रों का जाप स्फटिक की माला से ही करना चाहिए.
श्री यंत्र का संबंध मां लक्ष्मी से माना जाता है. मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए श्री यंत्र को मंदिर में स्थापित करें या घर की ईशान कोण में स्थापित करें.
मां लक्ष्मी और श्री हरि की पूजा करते समय उनके आगे घी का दीपक जरूर जलाएं. दीपक चार मुखी हो तो अत्यंत उत्तम होगा. शाम के समय पूजा स्थान पर घी का दीपक जलाना चाहिए.