आम घरों में लोग गुल्लक के जरिए पैसा बचाने की पूरी कोशिश करते हैं.
दरअसल, गुल्लक की मदद से थोड़ा-थोड़ा पैसा खर्च होने की बजाय जुड़ जाता है.
जो महिलाएं घरेलू होती हैं, वे खासतौर पर गुल्लक के सहारे ही पैसा जमा करती रहती हैं.
वास्तु शास्त्र में भी घर के अंदर गुल्लक रखने की ठीक दिशा बताई गई है.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में पैसा जोड़ने वाली गुल्लक को हमेशा उत्तर दिशा में रखना चाहिए.
दरअसल, घर की उत्तर दिशा में धन के देवता भगवान कुबेर का वास बताया जाता है.
मान्यता है कि अगर गुल्लक को कुबेर जी की उत्तर दिशा में रख दी जाए तो धन-दौलत में बढ़ोतरी होती है.
कुबेर भगवान के आशीर्वाद से ऐसे घर में कभी आर्थिक तंगी नहीं आती है. धन संबंधी चिताएं दूर रहती हैं.
वहीं अगर धन जमा करने का कोई लक्ष्य है तो आप कुबेर जी की कृपा से पहले ही उसे हासिल कर सकते हैं.