शाम के वक्त घर ले आएं ये शुभ चीजें, होगी सिर्फ तरक्की ही तरक्की

शाम के वक्त घर ले आएं ये शुभ चीजें, होगी सिर्फ तरक्की ही तरक्की

घर में रखी सभी चीजों का तालमेल सीधा हमारे जीवन से होता है. जिसका असर हमारी किस्मत से भी होता है.

वास्तु शास्त्र के मुताबिक, सूर्यास्त के बाद कि घर में अगर कुछ खास चीजें लाई जाए तो खुशियों, सुख समृद्धि आती है.

आइए जानते हैं कि सूर्यास्त के बाद किन चीजों को घर लाने से धन की कमी नहीं होगी.

वास्तु के अनुसार, सूर्यास्त के बाद घर में मां लक्ष्मी की तस्वीर स्थापना की जा सकती है. ऐसा करने से आर्थिक परेशानियां समाप्त हो जाएंगी. मां लक्ष्मी की तस्वीर या मूर्ति को उत्तर दिशा की ओर रख सकते हैं. 

मां लक्ष्मी की मूर्ति या तस्वीर

माना जाता है कि श्रीकृष्ण का सबसे प्रियमोर पंख होता है. जिस भी घर में होता है वहां मां लक्ष्मी का वास होता है. इसलिए, सूर्यास्त के बाद मोर पंख लाना बेहद शुभ होता है. 

मोर पंख

लघु नारियलों को लपेटकर तिजोरी में रख दें. इसके घर में रखे होने से भी धन तथा समृद्धि बरकरार रहती है. 

लघु नारियल

घर में मोती शंख को रखने से सुख-समृद्धि बने रहती है और धन की कमी नहीं रहती है. ऐसे में मोती शंख सूर्यास्त के बाद जरूर लाएं. 

मोती शंख 

घर के लिए लाफिंग बुद्धा खरीदना बेहद शुभ माना जाता है. इसे हमेशा घर की उत्तर-पूर्व दिशा की ओर ही रखें.

लाफिंग बुद्धा 

वास्तु शास्त्र के हिसाब से घर में धातु से बनी हाथी की मूर्ति को रखना काफी शुभ माना जाता है. इससे सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. 

धातु का हाथी