घर में इस तरीके से रखें झाड़ू, जीवन में कभी नहीं होगी धन हानि

10 Feb 2025

AajTak.In

शास्त्रों में झाड़ू को बहुत उच्च दर्जा दिया गया है. ऐसी मान्यताएं हैं कि झाड़ू के अंदर मां लक्ष्मी का वास होता है.

Getty Images

वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में झाड़ू का सही रख रखाव आर्थिक मोर्चे पर सारी तंगी को दूर सकता है. आइए आपको ऐसे ही कुछ टिप्स बताते हैं.

Getty Images

ऐसा कहा जाता है कि झाडू को कभी खड़ा करके न रखें. झाड़ू हमेशा लिटाकर रखना चाहिए. साथ ही, इसे हमेशा दरवाजे के पीछ छिपाकर रखना चाहिए.

कहां रखें झाड़ू?

Getty Images

वास्तु के अनुसार, झाड़ू को हमेशा दक्षिण-पश्चिम दिशा में रखना उत्तम होता है. ऐसा करने से घर में धन की कमी नहीं होती है.

इस दिशा में रखें झाड़ू

Getty Images

इस दिशा में झाड़ू रखने से मां लक्ष्मी का घर में वास रहता है. ऐसे लोगों के खर्चे कभी उनकी आय से आगे नहीं निकलते हैं.

Getty Images

ध्यान रहे कि घर में साफ-सफाई के लिए कभी भी टूटी या खराब झाड़ू का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. इससे मां लक्ष्मी रुष्ट हो सकती हैं.

टूटी झाड़ू

Getty Images

वास्तु के मुताबिक, घर में हर समय झाड़ू लगाने से बचना चाहिए. सूर्यास्त के बाद घर में कभी झाड़ू नहीं लगानी चाहिए.

इस वक्त न लगाएं झाड़ू

Getty Images

झाड़ू को लांघने या पैर से छूने की गलती कभी नहीं करनी चाहिए. झाड़ू को टॉयलेट या गंदगी के स्थान से दूर रखना चाहिए.

न करें ये गलती