जिस तरह घर में हर एक वस्तु का अपना एक महत्व होता है. उसी तरह झाड़ू का भी एक अपना महत्व है.
झाड़ू ना सिर्फ गंदगी को साफ करती है बल्कि जीवन से निगेटिविटी को भी दूर कर जिंदगी में सुख और समृद्धि लाती है.
वहीं, झाड़ू से जुड़ी एक भी गलती कई परेशानियों को बुलावा देती है. यदि झाड़ू रखने में सावधानी न बरती जाए तो घर की पूरी बरकत चली जाती है.
झाड़ू को मां लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है. इसलिए इस बात का हमेशा ध्यान रखें कि किसी भी इंसान का पैर झाड़ू पर न लगे.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, दक्षिण-पश्चिम कोण या पश्चिम दिशा में झाड़ू रखना शुभ माना जाता है.
वहीं, ईशान कोण यानी उत्तर-पूर्व दिशा में झाड़ू रखने से जीवन में कई तरह की परेशानियां आ सकती हैं.
ईशान कोण में झाड़ू रखने से घर में घर में निगेटिव एनर्जी फैलती है और धन का आना रुक जाता है.
वास्तु के अनुसार, झाड़ू को कभी भी ऐसे स्थान पर नहीं रखना चाहिए, जो हमेशा लोगों की नजर में रहे.
झाड़ू को कभी भी किचन या अन्न भंडार में नहीं रखें, इससे घर में अन्न की कमी हो सकती है.