वास्तु शास्त्र के मुताबिक हर चीज से हमें पॉजिटिव या निगेटिव एनर्जी मिलती है.
इस एनर्जी का हमारी सफलता पर काफी प्रभाव हो सकता है. कई बार ऐसा होता है जब हम बहुत मेहनत के बाद भी सफल नहीं हो पाते हैं.
ऐसे में घर के अंदर कई वास्तु दोष हो सकते हैं, जिन्हें कुछ बातों का ध्यान रख कर दूर किया जा सकता है.
वास्तु शास्त्र में कहा गया है कि घर में रखें मंदिर के लिए सबसे अच्छी दिशा ईशान कोण है. मंदिर हमेशा घर के उत्तर दिशा में होना चाहिए.
घड़ी हमें सही समय बताती है. लेकिन, अगर इसे ही सही दिशा में नहीं लगाया जाए तो ये आपको आर्थिक हानि भी पहुंचा सकती है.
वास्तु के अनुसार, घड़ी कभी भी आपके घर के पश्चिम और दक्षिण दिशा में नहीं होनी चाहिए. आप घड़ी को पूर्व या उत्तर दिशा में लगा सकते हैं.
तुलसी के पौधे का हिंदू धर्म में बहुत महत्व है. वास्तु शास्त्र में कहा गया है कि यह पौधा घर के आंगन में जरूर लगा होना चाहिए.
साथ ही कहा गया है कि यदि ये पौधा घर में पूर्वोत्तर या फिर उत्तर दिशा में हो तो ये शुभ संकेत है. इतना करने के साथ ही आपके आर्थिक संकट दूर होंगे .
वास्तु शास्त्र में कहा गया है कि घर में पौछा लगाते समय समुद्री नमक डालकर घर में पोंछा लगाए. ऐसा करने से आपका किस्मत खुलने की संभावना है.