अगर आप आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं तो वास्तु शास्त्र कई ऐसी चीजें बताई हैं, जो आपकी परेशानी को कम कर सकती हैं.
हिंदू धर्म से जुड़ी मान्यताओं में मां लक्ष्मी को धन की देवी और कुबेर जी को धन का देवता कहा गया है.
वास्तु के अनुसार, जिस भी इंसान पर भगवान कुबेर की कृपा बरस जाती है, वह कभी भी तंगहाल नहीं रहता है.
वास्तु शास्त्र की मानें तो भगवान कुबेर के कुछ मंत्रों का रोजाना जाप आपकी तंगी दूर कर सकता है.
यह मंत्र इतने प्रभावशाली हैं कि इन्हें जपने वाला कुछ ही समय में धनवान होना शुरू हो जाता है.
इन मंत्रों के नियमित जाप से व्यक्ति की दरिद्रता दूर हो जाती है. घर में कंगाली कभी प्रवेश भी नहीं कर पाती है.
ॐ यक्षाय कुबेराय वैश्रवणाय धनधान्याधिपतये, धनधान्यसमृद्धिं मे देहि दापय स्वाहा॥ कुबेर भगवान का यह मंत्र 3 माह तक जाप करें, सब परेशानी दूर हो जाएंगी.
हालांकि ध्यान रहे कि जिस समय आप मंत्रों का जाप कर रहे हों, उस समय आपका मुख दक्षिण दिशा की ओर होना चाहिए.
सौभाग्य, समृद्धि की प्राप्ति चाहते हैं तो कुबेर जी का दूसरा मंत्र: ॐ ह्रीं श्रीं क्रीं श्रीं कुबेराय अष्ट-लक्ष्मी मम गृहे धनं पुरय पुरय नमः॥ का जाप रोजाना करें.