कारोबार में चाहते हैं तरक्की, ऐसे तैयार करें ऑफिस

By: Pooja Saha 4th September 2021

वास्तुशास्त्र के मुताबिक आपके काम करने की जगह और उसकी बनावट कैसी है इसका सीधा असर कामयाबी पर पड़ता है.

आइए जानते हैं कारोबार में तरक्की के लिए जिस जगह पर काम करते हैं उसकी रूप-रेखा कैसी होनी चाहिए...

दक्षिण-पूर्व की तरफ वाली जगहें महिला वस्त्रों से संबंधित कार्यों के लिए अच्छी होती है. 

यदि हम कोई ऐसा कार्य कर रहे हैं जो मनोरंजन से संबंधित है, तो उसके लिए उत्तर-पूर्व स्थान फलदाई होता है.

व्यापार करने की जगह में आपके बैठने का स्थान दक्षिण-पश्चिम की तरफ हो तो अच्छा है.

आप जिस भी वस्तु का व्यापार कर रहे हैं, वह दक्षिण-पश्चिम के मध्य न पड़ी हुई हो, इसका ख्याल रखना चाहिए.

उत्तर से लेकर पूर्व दिशा तक का दिशा क्षेत्र पूर्ण रूप से साफ रखें, अन्यथा यह आपके व्यापार में परेशानी खड़ी कर सकता है.

कार्यक्षेत्र की जगह में उत्तर-पश्चिम वाले स्थान में तैयार माल रखें.

काम की जगह पर पूजा का स्थान उत्तर-पूर्व में हो तो अच्छा है.

 बैठते समय आपकी पीठ मुख्य दरवाजे की तरफ न हो. 

दक्षिण या पश्चिम दिशा खाने-पीने के काम के लिए अच्छी होती है.

प्रवेश द्वार में एक तरफ स्टील की प्लेट में काला क्रिस्टल रखें, जिससे नकारात्मकता न आए.

धर्म की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...