सूर्यास्त के बाद भूलकर न दें किसी को ये चीजें, माता लक्ष्मी हो जाती हैं नाराज

शास्त्रों में दान महत्व है. कहते हैं कि दान देने से मनुष्य को पुण्य की प्राप्ति होती है. 

दान की परंपरा बहुत पहले से चली आ रही है. लेकिन, दान देना भी हर समय अच्छा या शुभ नहीं माना जाता है. 

कभी कभी गलत समय पर दिया गया दान व्यक्ति की बर्बादी का कारण भी बन सकता है. ऐसा समय है सूर्यास्त.

वैसे तो शाम का समय लक्ष्मी पूजा और लक्ष्मी आगमन का समय होता है. लेकिन, इस समय कुछ चीजों का दान करना अशुभ माना जाता है.

तो आइए जानते हैं कि सूर्यास्त के बाद किन चीजों को दान में देना अशुभ माना जाता है. 

सूर्यास्त के बाद भूल से भी पैसे का दान किसी को नहीं करना चाहिए. कहते हैं कि शाम के समय मां लक्ष्मी के आगमन का समय होता है. इस पैसों का दान करने से आर्थिक स्थिति पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है. 

पैसे का दान

दूध का दान करने से मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु दोनों की नाराज होते हैं और घर की आर्थिक स्थिति भी खराब होती है. 

दूध का दान

दही का दान करने से शुक्र कमजोर होते हैं और घर की सुख समृद्धि में कमी आती है. 

दही का दान

सूर्यास्त के बाद हल्दी का दान करने से बृहस्पति कमजोर होता है और घर में गृह क्लेश भी बढ़ता है.

हल्दी का दान