पर्स में भूलकर भी न रखें ये 4 चीजें, होने लगेगी धन की बर्बादी

पर्स सामान्यतः धन को सुरक्षित रखने के लिए प्रयोग किया जाता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार, पर्स में कुछ खास चीजें रखने से धन की आवक घटने लगती है.

Credit: Getty Images

हमें ये चीजें पर्स में कभी नहीं रखनी चाहिए. आइए आपको ऐसी तीन चीजों के बारे में बताते हैं जिन्हें पर्स में रखने से पैसों की कमी होने लगती है.

1. पर्स में उधार का धन कभी नहीं रखना चाहिए. माना जाता है कि ऐसा करने से ऋण बढ़ता है और आर्थिक नुकसान की आशंका भी रहती है.

2. अपने पर्स में इष्टदेव, गुरु या देवी देवताओं के चित्र कभी नहीं रखने चाहिए. आप अपने परिवार का चित्र रख सकते हैं. "ॐ" या स्वस्तिक जैसे धार्मिक चिह्न भी रखे जा सकते हैं.

Credit: Getty Images

3. अपने पर्स में नोट कभी मोड़कर या ठूंसकर न रखें. ऐसा करने से मां लक्ष्मी रुष्ट हो जाती हैं. साथ ही, सिक्कों को नोट से हमेशा अलग ही रखें. 

Credit: Getty Images

4. अपने पर्स में फूड बिल या इलेक्ट्रिसिटी बिल जैसी खर्चों की लिस्ट कभी न रखें. इसमें बहुत थोड़े से कागज रखें. अधिक कागज रखने से धन का अपव्यय होता है.

Credit: Getty Images

अपने पर्स में अपनी राशि से जुड़ी वस्तुएं रखें. जो चीज आपकी राशि से संबंधित है, उसका छोटा सा प्रतीक रख सकते हैं. इससे धन की प्राप्ति सरलता से होगी.

पर्स में रखें ये चीजें