हमारे घर की सबसे अहम जगह होती है रसोई घर. वहीं, रसोई घर की सबसे अहम चीज होती है फ्रिज.
फ्रिज का इस्तेमाल भोजन को सुरक्षित रखने के लिए किया जाता है ताकि भोजन खराब ना हो जाए.
वहीं, हम लोग फ्रिज के ऊपर बहुत सारी ऐसी चीजें रख देते हैं जो वास्तु के हिसाब से सही नहीं है.
बहुत सारे लोगों की आदत होती है कि वे लोग अपने फ्रिज के ऊपर पैसे रख देते हैं. लेकिन, वास्तु के हिसाब से फ्रिज के ऊपर पैसे नहीं रखने चाहिए. ऐसा करने से पैसों की हानि होने लगती है.
कुछ लोगों की आदत होती है कि फ्रिज के ऊपर मेटल की वस्तुएं या ट्रॉफी रख देते हैं. लेकिन, ऐसा करना भी वास्तु के हिसाब से गलत है.
वहीं, कुछ लोग फ्रिज को सजाने के लिए उसपर गुलदस्ता या बांस का पौधा रख देते हैं. लेकिन, गुलदस्ता या बांस का पौधा फ्रिज के ऊपर नहीं रखना चाहिए. ऐसा करना अशुभ माना जाता है.
अक्सर लोग फ्रिज के ऊपर दवाइयां रख देते हैं. लेकिन, कभी भी फ्रिज के ऊपर दवाइयां नहीं रखनी चाहिए.
इसके अलावा, फ्रिज को किचन की दक्षिण-पूर्व, पश्चिम या उत्तर दिशा में ही रखना चाहिए.