रसोईघर में भूलकर न करें ये गलतियां, धन-दौलत की होने लगेगी हानि

14 JAN 2025

aajtak.in

सनातन धर्म में वास्तु शास्त्र की अहम भूमिका है. दरअसल, वास्तु शास्त्र हमारा दैनिक जीवन बहुत ज्यादा प्रभावित करता है.

जिस तरह से वास्तु शास्त्र में घर और ऑफिस आदि से संबंधित नियम बताए गए हैं. ठीक उसी तरह वास्तु शास्त्र में रसोईघर से संबंधित नियम भी बताए गए हैं. 

हमारे घर की सबसे विशेष जगह होती है रसोईघर या किचन. माना जाता है कि रसोईघर बहुत कुछ कहता है. यहीं से मां अन्नपूर्णा का आशीर्वाद, सुख-समृद्धि और शांति जन्म लेती है.

वास्तु शास्त्र के अनुसार, अगर आप अपने रसोई घर में कुछ गलतियां कर रहे हैं तो आज से उन्हें दोहराना बंद कर दीजिए.

रसोई के स्टैंड के पत्थर पर अगर आप रोटी बना रहे हैं और चकले का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं तो ये राहु और केतु से संबंधित दोष उत्पन्न करता है.

आपको हमेशा चकले का इस्तेमाल करना चाहिए और वो भी हरे रंग के पत्थर से बने, जिसका प्रयोग सबसे श्रेष्ठ माना जाता है. 

वहीं, रोटी बनाने के लिए लकड़े के बेलन का ही इस्तेमाल करें इससे राहु और केतु प्रसन्न होते हैं.

इसके अलावा, भोजन हमेशा रसोई घर में ही बैठकर करना चाहिए ऐसा करने से राहु शांत होता है और जिंदगी में सुख शांति- समृद्धि आती है.

रोटी या खाना कभी भी अकेले बैठकर मत खाइए बल्कि अपने परिवार के साथ बैठकर खाएं, ऐसा करने से परिवार में लड़ाई-झगड़े कम होते हैं.