भूलकर भी भोजन परोसते समय न करें ये गलतियां, हो सकता है बेहद अशुभ

भूलकर भी भोजन परोसते समय न करें ये गलतियां, हो सकता है बेहद अशुभ

भोजन का सीधा सीधा संबंध शरीर की ऊर्जा से होता है और उसी से शरीर की सेहत भी तय होती है. 

भोजन परोसने के कुछ तरीकें भी हैं जिन पर वास्तु शास्त्र में जोर दिया गया है.  अगर उन गलतियों पर जोर नहीं दिया जाए तो घर में कंगाली पैर पसारने लगती है. 

चलिए जानते हैं रोटी परोसते समय कौन सी गलतियां नहीं करनी चाहिए. 

वास्तु शास्त्र के अनुसार, भोजन कर रहे किसी भी व्यक्ति को कभी भी एक साथ तीन रोटियां नहीं परोसनी चाहिए. ऐसा करना अशुभ माना जाता है और इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा आती है. इसके बजाय आप एक या दो रोटी परोस सकते हैं.

कई बार भोजन करते समय किसी व्यक्ति की थाली में रोटी खत्म हो जाती है, तो ऐसे में रसोई में से रोटी हाथ में लेकर व्यक्ति को नहीं देनी चाहिए. हाथ में रोटी लेकर परोसना दरिद्रता को न्योता देता है.

ऐसा माना जाता है कि हाथ में रोटी देने से भोजन खिलाने का पुण्य भी खत्म हो जाता है इसलिए भूल से कभी भी ऐसी गलती नहीं करनी चाहिए. रोटी को हमेशा किसी थाली या प्लेट में रखकर ही परोसना चाहिए.

अक्सर ऐसा होता है कि रोटियां बच जाने पर कई घरों में उन्हें रख लिया जाता है और बाद में खा लिया जाता है, यदि आप उन रोटियों को खुद खाते हैं तो कोई बात नहीं है. 

परंतु यदि आप उन्हीं बासी रोटियों को किसी साधु- संत या मेहमान को खिलाते हैं, तो भगवान आपसे नाराज हो जाते हैं.

वास्तु शास्त्र के अनुसार, रात के बचे हुए आटे की रोटी सुबह नहीं बनानी चाहिए. ऐसा करने से घर की आर्थिक स्थिति पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है.