अक्सर लोग वास्तु की जानकारी के अभाव में बड़ी गलतियां कर बैठते हैं. वास्तु से जुड़ी ये गलतियां इंसान को बर्बाद कर सकती हैं.
1. घर के मुख्य द्वार पर हमेशा अंधेरा रखना बेहद अशुभ माना जाता है. इससे आपके जीवन में आने वाले सफलता के अवसर कम हो जाते हैं.
2. घर की दीवारों पर युद्ध या हिंसक जानवर की तस्वीरें कभी नहीं लगानी चाहिए. इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है.
3. जूतों और कपड़ों की अलमारी को हमेशा अव्यस्थित रखने से धन की बर्बादी होती है. करियर में भी उतार-चढ़ाव आता रहता है.
4. घर में पानी की बर्बादी या टंकियों से अनावश्यक पानी का बहना अशुभता का संकेत है. इससे दरिद्रता-रोग घर को घेरे रहते हैं.
5. घर में फटे, पुराने कपड़े-जूते रखने से राहु का प्रभाव बढ़ता है. इससे घर मे बीमारियां और चिंताएं बढ़ती हैं.
6. घर में बिजली के उपकरणों का खराब पड़े रहना बर्बाद का संकेत है. इससे तनाव और घर के बच्चों की स्थिति खराब होती है.
7. घर के दरवाजों का सही तरीके से न खुलना बंद होना या दरवाजों से जोर-जोर से आवाज आना गृह क्लेश की दस्तक होता है.