झाड़ू से जुड़ी ये 6 गलतियां कभी न करें, घर से चली जाएंगी धनलक्ष्मी

Aaj Tak

झाड़ू में माता लक्ष्मी का वास होता है और इससे जुड़ी 6 गलतियां करने से मां लक्ष्मी रुष्ट होकर घर से चली जाती हैं.

1. घर में झाड़ू अगर पुरानी हो चुकी है या टूट चुकी है तो उसे तुरंत बदल देना चाहिए. टूटी या पुरानी झाड़ू घर में दरिद्रता लाती है.

2. चूंकि झाड़ू को देवी मां लक्ष्मी का स्वरूप माना गया है. इसलिए झाड़ू का सम्मान करें. झाड़ू को भूलकर भी पैर ना लगाएं.

3. शाम के वक्त झाड़ू लगाने से बचना चाहिए. कहते हैं कि सूर्यास्त के बाद झाड़ू लगाने से मां लक्ष्मी रूठ जाती हैं.

4. वास्तु के अनुसार, झाड़ू को कभी ईशान कोण यानी उत्तर-पूर्व दिशा में न रखें. इस दिशा में झाड़ू रखने से धन की कमी होती है.

5. झाड़ू को दक्षिण दिशा में रखना सबसे उत्तम माना जाता है. इसे बेडरूम में भी कभी नहीं रखना चाहिए.

6. झाड़ू को हमेशा लिटाकर रखें. इसे कभी दीवार के सहारे खड़ी करके न रखें. झाड़ू को दूसरों की नजरों से छिपाकर रखें.

यदि आप घर में नई झाड़ू लाना चाहते हैं तो इसे खरीदने के लिए मंगलवार और शनिवार का दिन सबसे उत्तम माना जाता है.