इस दिशा में तिजोरी खुलने से होगी धन हानि, जल्द करें ये बदलाव

इस दिशा में तिजोरी खुलने से होगी धन हानि, जल्द करें ये बदलाव

Photo: Getty Images

वास्तु के अनुसार, घर की दशा, दिशा के साथ फर्नीचर की सजावट से पंचतत्वों में संतुलन लाकर उत्तम स्वास्थ्य और धन-ऐश्वर्य की प्राप्ति हो सकती है.

आर्थिक उन्नति प्राप्त करना हर व्यक्ति के जीवन का अहम हिस्सा होता है. इसके लिए पंचतत्वों में संतुलन और सकारात्मकता जरूरी है. 

Photo: Getty Images

उच्च स्तर के जीवन के लिए वास्तु के मुख्य नियमों को आधार बनाकर आगे बढ़ा जा सकता है, जिससे घर में धन व आर्थिक समृद्धि बनी रहे.

घर में आर्थिक स्थिरता प्राप्त करने के लिए पृथ्वी दिशा को महत्वपूर्ण माना जाता है. दक्षिण-पश्चिम दिशा पृथ्वी का प्रतिनिधित्व करती है.

कहते हैं कि घर में रखी पैसों की तिजोरी का दरवाजा कभी दक्षिण या पश्चिम दिशा की ओर नहीं खुलना चाहिए.

इस दिशा में न खोलें तिजोरी

Photo: Getty Images

दक्षिण-पश्चिम दिशा में तिजोरी खुलने से धन हानि के योग बनते हैं. ऐसे घरों में पैसा आने के बावजूद ज्यादा समय तक नहीं टिकता है.

गहने या धन की तिजोरी को हमेशा दक्षिण-पश्चिमी दिशा में रखें. इसका मुख उत्तर या उत्तर-पूर्व की ओर रहेगा तो आर्थिक लाभ मिलेगा. 

इस दिशा में खोलें तिजोरी

Photo: Getty Images

एक बात और ख्याल रखें कि तिजोरी के पास कभी झाड़ू, काला कपड़ा या जूठ बर्तन भी नहीं रखने चाहिए

इस गलती से भी बचें