सप्ताह के इन 2 दिन न करें पैसों का लेन-देन, सालों-साल नहीं उतरता कर्ज

हिंदू धर्म में ग्रह-नक्षत्रों की चाल, मुहूर्त और वार देखकर ही शुभ कार्य किए जाते है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि सप्ताह के 2 दिन ऐसे होते हैं, जिनमें पैसों का लेन-देन नहीं करना चाहिए.

यह चन्द्रमा का दिन है. इस दिन शीघ्र निपट जाने वाले कार्य करने चाहिए. नौकरी- कारोबार की शुरुआत इस दिन न करें. पूर्व दिशा की ओर यात्रा न करें. काले वस्त्र धारण न करें.

सोमवार

मंगलवार तीक्ष्ण स्वभाव का दिन है. मध्यम गति से परिणाम देता है. इस दिन शिक्षा की शुरुआत करना और मुकदमेबाजी करना अच्छा नहीं होता है.

मंगलवार

इस दिन नीले रंग का प्रयोग और उत्तर दिशा की यात्रा भी अशुभ होती है. इस दिन धन का लेन-देन भी निषेध बताया गया है.

यह बुध ग्रह का दिन है. सरल, मनोरंजक और धन के कार्यों के लिए उत्तम होता है. इस दिन कर्ज, भूमि या जमीन-जायदाद संबंधी कार्य किए जा सकते हैं.

बुधवार

देव गुरु का दिन है. अतीव शुभ और अच्छा है. इस दिन दक्षिण दिशा की ओर यात्रा न करें. इस दिन कर्ज नहीं देना चाहिए. लेकिन इस दिन लिया कर्ज ज्यादा दिन नहीं रहता है.

बृहस्पतिवार

शुक्र ग्रह का दिन है. इस दिन पश्चिम दिशा की यात्रा न करें. मां लक्ष्मी को समर्पित यह वार धन के लेन-देन दोनों ही दृष्टि से उत्तम माना गया है.

शुक्रवार

यह तेज स्वभाव तथा धीमी गति का दिन होता है. इस दिन किए गए कार्य लम्बे समय तक चलते हैं. इस दिन मुकदमा, चिकित्सा और पूर्व दिशा में यात्रा न करें.

शनिवार

यह दिन पद प्रतिष्ठा और उच्च पद दिलाने वाला माना जाता है. इस दिन वैवाहिक जीवन और प्रेम संबंधों के लिए प्रयास न करें. पश्चिम दिशा की ओर यात्रा भी न करें.

रविवार