वास्तु शास्त्र के अनुसार, अगर आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं तो कुछ उपाय आपका जीवन बदल सकते हैं.
अगर घर में पैसा नहीं टिक रहा है तो खासतौर पर शुक्रवार को वास्तु का एक उपाय काफी मददगार साबित हो सकता है.
घर में पैसा नहीं टिक रहा या कमाई नहीं हो रही है तो शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी की पूजा-उपासना करें.
धन की देवी को लाल रंग काफी प्रिय है, इसलिए शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी को गुलाब की माला अर्पित करें.
वहीं घर की महिलाएं मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए कमल का फूल और सफेद मिठाई अर्पित करें.
शुक्रवार के दिन पूरे घर की साफ-सफाई करें क्योंकि मां लक्ष्मी को गंदगी जरा भी पसंद नहीं है.
मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए शुक्रवार की शाम अपने मुख्य दरवाजे पर एक दीप भी जरूर जलाना चाहिए.
शुक्रवार के दिन अगर आप यह सब उपाय करते हैं तो धन संकट दूर हो जाएगा. कभी जेब खाली नहीं रहेगी.
मां लक्ष्मी जिससे प्रसन्न हो जाती हैं, उस इंसान की तकदीर पलट जाती है. उसे हर कार्य में सफलता मिलती है.