By: Sachin Dhar Dubey 2nd November 2021


दिवाली से पहले करें ये काम, नहीं होगी धन की कमी


दिवाली की तैयारियां शुरू हो गई हैं. पांच दिवसीय दीपोत्सव की शुरुआत धनतेरस के साथ हो गई है. 4 नवंबर 2021 दिन गुरुवार को दिवाली मनाई जाएगी. 

इस दिन मां लक्ष्मी का आगमन होता है. वैसे तो दीपोत्सव का खास महत्व होता है, लेकिन शरद पूर्णिमा से लेकर दिवाली के 15 दिन बेहद खास होते हैं. 

इन दिनों में यदि आप माता लक्ष्मी के स्वागत के लिए कुछ विशेष तैयारी और उपाय करते हैं, तो वे प्रसन्न होती हैं और घर में धन दौलत की कभी कोई कमी नहीं रहती. 

वास्तु शास्त्र की मुताबिक दिवाली से पहले हर रोज शाम होने पर थोड़ा कच्चा दूध लें और उसमें शहद मिला लें. दूध को दो भागों में बांट लें. 

जहां एक हिस्सा परिवार के सदस्यों को नहाने के लिए इस्तेमाल करना चाहिए, वहीं दूसरे हिस्से का इस्तेमाल घर के हर क्षेत्र को शुद्ध करने के लिए करना चाहिए. 

सुनिश्चित करें कि घर का कोई कोना न छूटे. ऐसा हर रोज करने से आपके घर से नकारात्मक ऊर्जाएं दूर हो जाएंगी. 

दिवाली से पहले हर घर में साफ सफाई तो होती ही है, लेकिन इस दौरान ध्यान ये भी रखें, कि साफ सफाई का काम जल्दी समाप्त कर घर को व्यवस्थित रखें. 

 मां लक्ष्मी जी के पैर के चिन्ह को घर के मुख्य दरवाजे पर अंकित करें.ध्यान रहे, पैरों के ये निशान घर के अंदर की तरफ हों. 

इससे यह सुनिश्चित होगा कि वह दिवाली की रात माता लक्ष्मी सीधे आपके घर चली आएं और आपको आशीर्वाद दें. 

मान्यता है कि दिवाली के दिन मां लक्ष्मी भक्तों के घरों में वास करने आती हैं. इसलिए घर के मुख्य दरवाजे पर आगमन उनके स्वागत के लिए विधि-विधान से तोरण बनाना चाहिए. 

पानी में मोमबत्तियों के साथ फूलों की तैरती हुईं पंखुड़ियां बहुत अच्छा वास्तु माना जाता है. इसको आप अपने लिविंग रूम में भी रख सकते हैं. 

धर्म की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...