शाम के समय ये काम करने से मां लक्ष्मी हो जाती हैं नाराज, होता है बेहद अशुभ

ज्योतिष शास्त्र में शाम का समय यानी माता लक्ष्मी के आगमन का समय होता है और हर कोई चाहता है कि मां लक्ष्मी की कृपा से जीवन में धन दौलत आए. 

हिंदू मान्यताओं के अनुसार, सूर्यास्त के बाद कुछ कार्यों को करने की मनाही होती है जिससे आर्थिक समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं.

तो आइए जानते हैं कि सूर्यास्त के बाद कौन से कार्य करने से बचना चाहिए. 

शाम के समय किसी को भी घर की चीजें जैसे हल्दी, नमक, मिर्च, चावल, पैसे उधार न दें, वरना आपके घर में बरकत नहीं आती है.

वहीं, सूर्यास्त के बाद लहसुन और प्याज जैसी चीजों का लेनदेन नहीं करना चाहिए. 

शास्त्रों के मुताबिक, सूर्यास्त के बाद तुलसी को छूना नहीं चाहिए. ऐसा करने से घर में दुर्भाग्य और गरीबी का आगमन होता है. 

सनातन धर्म में झाड़ू को मां लक्ष्मी का ही रूप माना जाता है. इसलिए, शाम के समय घर में झाड़ू नहीं लगानी चाहिए ऐसा करने से घर की सकारात्मक ऊर्जा चली जाती है. 

सूर्यास्त के बाद घर की चौखट पर भी नहीं बैठना चाहिए. शास्त्रों में घर की दहलीज पर शाम के वक्त बैठने को अशुभ माना जाता है. ऐसा करने से मां लक्ष्मी घर में प्रवेश नहीं करती हैं.