शास्त्रों में दान देना सबसे ज्यादा पुण्य कमाने वाले कार्यों में से एक बताया गया है.
खासतौर पर जो इंसान दान को गुप्त रूप से देता है, उसे शुभ फलों की प्राप्ति जरूर होती है.
शास्त्रों में कुछ चीजों का गुप्त दान देना शुभ बताया गया है. ऐसा इंसान हमेशा सुखी रहता है.
इंसान को जल यानी पानी का दान बिना पहचान जगजाहिर किए करना चाहिए.
गुप्त जल दान के लिए गर्मियों में राहगीरों के लिए प्याऊ या मटके की व्यवस्था करानी चाहिए.
हिंदू धर्म से जुड़े शास्त्रों में भूखे और जरूरतमंद लोगों का पेट भरना सबसे बड़े दान में से एक बताया गया है.
खासतौर पर बिना नाम किए भंडारा करवाकर भोजन दान करने से देवी-देवता प्रसन्न होते हैं. किस्मत चमक जाती है.
गुप्त तरीके से सत्तू दान करना शुभ होता है. ऐसा करने से इंसान की मनोकामनाएं पूरी हो सकती हैं.
गुड़ का दान गुप्त तरीके से करना शुभ माना जाता है. इससे जीवन में सुख-समृद्धि का वास होता है.