घर में झाड़ू लगाते समय इन गलतियों का रखें ख्याल, पड़ सकती हैं भारी 

घर में झाड़ू लगाते समय इन गलतियों का रखें ख्याल, पड़ सकती हैं भारी 

वास्तु शास्त्र के मुताबिक, झाड़ू में मां लक्ष्मी का वास होता है. साथ ही झाड़ू रखने की सही दिशा दक्षिण पश्चिम या पश्चिम बताई गई है. 

दरअसल, झाड़ू का सही इस्तेमाल सफाई करने में किया जाता है. फिर चाहे वो घर हो या ऑफिस. 

माना जाता है कि झाड़ू गलत दिशा में रखने से घर में नकारात्मक ऊर्जा का वास होता है. 

आइए जानते हैं कि झाड़ू से जुड़े वास्तु के किन नियमों का ख्याल रखना चाहिए. 

वास्तु शास्त्र के मुताबिक, अगर घर की सफाई के लिए नई झाड़ू खरीदी गई है तो पुरानी झाड़ू को तुरंत नहीं फेंकना चाहिए. 

बल्कि, उस झाड़ू को अमावस्या, शनिवार, होलिका दहन के दिन ही फेंकना चाहिए. 

वास्तु के अनुसार, झाड़ू को हमेशा घर के किसी कोने में छिपाकर रखना चाहिए. जिससे आते जाते लोगों पर उनकी नजर न पड़े. 

झाड़ू को कभी पैर नहीं मारना चाहिए. ऐसा करने से घर में दरिद्रता का वास होता है. क्योंकि झाड़ू मां लक्ष्मी का रूप मानी जाती है. 

जब भी नई झाड़ू लाएं, उसका इस्तेमाल सिर्फ शनिवार को ही करना चाहिए. इससे घर पर मां लक्ष्मी का आशीर्वाद बना रहता है और सुख-समृद्धि का वास होता है.

वास्तु के अनुसार, सूर्यास्त के बाद घर में कभी भी झाड़ू नहीं लगानी चाहिए.