रात में जाने-अनजाने हुई कुछ गलतियां घर में दरिद्रता का कारण होती हैं. इन छोटी-छोटी गलतियों के कारण इंसान हमेशा कर्जों तले दबा रहता है.
आइए आज आपको ऐसी 5 गलतियों के बारे में बताते हैं, जिन्हें रात में करने से घर में आर्थिक तंगी और कंगाली आती है.
1. वास्तु शास्त्र में बिस्तर पर खाने की आदत को अशुभ माना गया है. कहते हैं कि रात को बिस्तर पर भोजन करने वाले लोग हमेशा कर्जदार रहते हैं.
2. रात को खाने के बाद रसोई में जूठे बर्तन छोड़ने से धन की हानि होती है. ऐसे लोगों पर हमेशा पैसों के लिए परेशान रहते हैं.
Credit: Getty Images
3. वास्तु के अनुसार, रात के समय झाड़ू लगाकर कचरा घर से बाहर फेंकना अशुभ होता है. ऐसा करने से मां लक्ष्मी रूठकर घर से चली जाती हैं.
यदि शाम को किसी कारणवश झाड़ू लगानी पड़े तो कम से कम कचरा घर से बाहर बिल्कुल न निकालें. इससे मां लक्ष्मी रुष्ट हो जाती हैं.
4. वास्तु के अनुसार, सूर्यास्त के बाद किसी को दान में दूध, दही और नमक नहीं देना चाहिए. ऐसा करने से आर्थिक स्थिति बिगड़ती है.
5. रात में किचन या बाथरूम के नल से बेवजह पानी बहना भी आर्थिक संकट का इशारा देता है. ऐसे नल को जल्द से जल्द दुरुस्त कराएं.