घर में वास्तु की ये 5 बातें हमेशा रखें याद, कभी खाली नहीं होंगे धन के भंडार

19 Feb 2025

Aajtak.in

वास्तु शास्त्र में घर चीजों के सही रख-रखाव के नियम बताए गए हैं. घर में अगर वास्तु की 5 बातों का ध्यान रखा जाए तो धन के भंडार कभी खाली नहीं होंगे.

Getty Images

मुख्य द्वार को हमेशा साफ-सुथरा रखें. यहां पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था करें. एक नेम प्लेट भी लगाएं, जो काले रंग की न हो. शनिवार को दीपक जलाएं.

घर का मुख्य द्वार

Getty Images

घर के ड्रॉइंग रूम को हमेशा प्रकाशित रखें. यहां हल्की सुगंध की व्यवस्था भी करें. इस स्थान पर ढेर सारे फूल या फूलों के चित्र लगाएं.

ड्रॉइंग रूम

Getty Images

रसोई द्वार के ठीक सामने अग्नि या जल तत्व की चीजें बिल्कुल न रखें. रसोई घर में सूर्य का प्रकाश आए तो बहुत उत्तम होगा. यहां हर व्यक्ति को प्रवेश न करने दें.

रसोई

Getty Images

इस स्थान से जीवन की समस्याएं नियंत्रित होती हैं. बाथरूम को हमेशा साफ रखें. इस स्थान पर पानी की बर्बादी न करें.

बाथरूम

Getty Images

बाथरूम में नीले रंग का प्रयोग अत्यंत लाभकारी होता है. बाथरूम में रात के समय बाल्टी में पानी भरकर न रखें. बाल्टी को हमेशा उल्टा रखें.

Getty Images

सीढ़ियों का सम्बन्ध राहु केतु से होता है. गलत सीढ़ियां जीवन में आकस्मिक समस्याएं पैदा कर देती हैं. नैऋत्य कोण में सीढ़ियां सबसे उत्तम मानी जाती हैं.

सीढ़ियां

Getty Images

सीढ़ियों का निर्माण उत्तर से दक्षिण दिशा की ओर होना चाहिए या पूर्व से पश्चिम दिशा की ओर. सीढ़ियां जितनी कम घुमावदार होंगी उतना ही अच्छा होगा.

Getty Images