मां लक्ष्मी रूठ जाएं तो घर में दिखते हैं ये 5 संकेत, बर्बाद हो जाता है आदमी

6 Oct 2024

AajTak.In

हिंदू धर्म में मां लक्ष्मी को धन की देवी माना गया है. कहते हैं कि इनकी सुबह-शाम पूजा करने से घर में कभी धन की कमी नहीं रहती है.

लेकिन क्या आप जानते हैं कि अगर मां लक्ष्मी रुष्ट हो जाएं तो राजा को भी रंक बना सकती हैं. और इनके रूठने पर घर में चार संकेत दिखाई दे सकते हैं.

1. कहते हैं कि झाड़ू में देवी लक्ष्मी का वास होता है. अगर घर में झाड़ू लगातार टूटने लगे तो इसे भी देवी लक्ष्मी के रुष्ट होने का इशारा समझा जाता ह.

2. ऐसी मान्यता है कि अगर घर में अचानक से मनीप्लांट सूखने लगे तो समझ लें कि मां लक्ष्मी आपसे नाराज हैं. इसलिए इस संकेत को कभी इग्नोर न करें.

Getty Images

3. ऐसा कहा जाता है कि तुलसी में स्वयं देवी लक्ष्मी का वास होता है. इसलिए जब तुलसी का पौधा सूखने लगे तो समझ लें कि धनलक्ष्मी रुष्ट हो चुकी हैं.

4. बाथरूम या किचन के नल से लगातार पानी का टपकना अशुभ माना गया है. ये धन हानि का संकेत होता है, जो देवी लक्ष्मी के नाराज होने का इशारा देता है.

Getty Images

5. यदि घर में बार-बार दूध गिर रहा है तो यह भी एक अशुभ संकेत है. ऐसे संकेत मिलने पर आपको मां लक्ष्मी से अपनी पूर्व में हुई किसी गलती की क्षमा मांगनी चाहिए.

Getty Images

यदि मां लक्ष्मी आपसे नाराज हैं तो उन्हें मनाने के लिए हर शुक्रवार को तुलसी के सामने घी का दीपक जलाएं. और देवी मंत्रों का जाप करें.

उपाय