वास्तु शास्त्र का हमारे जीवन और हमारे आसपास की वस्तुओं पर बहुत प्रभाव पड़ता है. जैसे सकारात्मक और नकारात्मक प्रभाव.
कई लोग वास्तु शास्त्र के नियमों का पूरा पालन करते हैं और घर में मौजूद चीजों को उसके वास्तु के अनुसार सही दिशा में भी रखते हैं.
लेकिन, फिर भी घर में कई ऐसी चीजें मौजूद होती है जो वास्तु दोष पैदा करती हैं.
आइए जानते हैं कि उन चीजों के बारे में जिनसे घर में नकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है.
वास्तु शास्त्र के मुताबिक, जिस घर में गंदगी रहती हो वहां माता लक्ष्मी वास नहीं होता है. ऐसे घर में आर्थिक दिक्कतें पैदा होने लगती है. इसलिए नियमित रूप से घर की साफ सफाई करें.
बहुत से लोगों को घर में कबाड़ रखने की आदत होती है कि कभी भविष्य में उसका प्रयोग होगा. लेकिन, खराब सामान या टूटा फूटा सामान घर में नकारात्मक ऊर्जा को बढ़ावा देता है.
वास्तु शास्त्र के मुताबिक घर का कोई भी कमरा बिखरा हुआ नहीं होना चाहिए. घर का अस्त व्यस्त होना जीवन में नकारात्मक प्रभाव डालता है.
सूखे पेड़ पौधे नकारात्मक ऊर्जा के सबसे बड़े कारक माने जाते हैं. इसलिए, घर में सूखे पेड़ पौधे मौजूद नहीं होने चाहिए. ऐसा होने से घर में कलह की अशंका उत्पन्न हो जाती है.
घर या कार्यस्थल कहीं पर भी मकड़ी के जाले जमने ना दें. ये जाले नकारात्मक ऊर्जा का संचार करते हैं. इससे घरों में आर्थिक समस्या उत्पन्न होती है.