हाथ से फिसलकर चीजें जमीन पर गिरना बड़ी ही सामान्य सी बात है. लेकिन अगर ये वाकया लगातार होने लगे तो समझ लें कुछ न कुछ गड़बड़ है.
Credit: Getty Images
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, हाथ से कुछ चीजों का लगातार गिरना अशुभ संकेत होता है. खासतौर से सफेद चीजें हाथ से गिरने पर नजरअंदाज बिल्कुल न करें.
Credit: Getty Images
यदि आपके हाथ से बार-बार नमक गिर जाता है तो इसे एक अपशकुन संकेत समझें. हाथ से नमक का छूटना आर्थिक संकट आने का इशारा हो सकता है.
Credit: Getty Images
अगर गैस पर रखा दूध उबालते वक्त बार-बार निकल जाता है, तो इसे एक चेतावनी समझें. यह जीवन में बड़ी समस्याओं के आने का संकेत हो सकता है.
Credit: Getty Images
एग्जाम या नौकरी की शुरुआत जैसे शुभ काज से पहले दही खिलाने का रिवाज है. कहते हैं कि अगर दही छूटकर जमीन पर गिर जाए तो ये कोई अनहोनी होने का संकेत होता है.
Credit: Getty Images
कहते हैं कि हाथ से चावल का गिरना मां लक्ष्मी के नाराज होने का इशारा होता है. ऐसे लोगों को उन्नति, संपन्नता ठप पड़ सकती है.
Credit: Getty Images
शास्त्रों में शंख को मां लक्ष्मी का भाई कहा गया है. पूजा-पाठ में इसका प्रयोग बहुत शुभ होता है. पूजा के दौरान हाथ से शंख खा छूटना भी एक अशुभ संकेत है.
अगर आपके हाथ से भी ऐसी कोई चीज लगातार छूटकर गिर रही है तो थोड़ा संभलने की जरूरत है. यह किसी समस्या के आने का संकेत हो सकता है.
Credit: Getty Images