19th August 2021 By: Ayushi Tyagi

Vastu Tips: घर में भूलकर भी ना रखें ये 6 चीजें 


वास्तु शास्त्र में हर वस्तु, स्थान और कोण का अपना एक अलग महत्व होता है.


घर में वास्तु के मुताबिक चीजें रखने से घर में सकारात्मक ऊर्जा आती है.


वास्तु के अनुसार चीजें ना होने से घर में वास्तु दोष हो सकता है और इसकी वजह से कई परेशानियां आ सकती हैं. 


घर में कभी भी टूटा हुआ डस्टबिन न रखें. टूटा डस्टबिन रखने से घर में कोई ना कोई बीमारी आती रहती है .


वास्तु के अनुसार, घर में टूट-फूटा सामान रखने से नकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है. किचन में रखे टूटे बर्तन भी हटा दें. 

घर में सूखे या कांटेदार पौधे नहीं रखने चाहिए. वास्तु के अनुसार इसका असर बुजुर्गों की सेहत पर पड़ता है.

घर में पुराने अखबार रखने को मना किया जाता है. इसकी वजह से घर में लोग हमेशा मानसिक रूप से परेशान रहते हैं. 

घर का मंदिर मुख्यद्वार के सामने नहीं रखना चाहिए. ऐसा करने से मंदिर में देवी-देवताओं का वास नहीं होता है. 



धर्म की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...