बेहद शुभ है इन पक्षियों का घर आना, पैसों से भरी रहती है जेब

वास्तु शास्त्र के अनुसार, आपके घर में कई पक्षियों का आना और चहचहाना काफी ज्यादा शुभ माना जाता है. 

वास्तु के अनुसार, अगर आपके घर तोता आता है तो यह आपके लिए काफी शुभ है. 

दरअसल, तोते का संबंध कुबेर भगवान से माना जाता है और यह कामदेव का वाहन भी है.

इसी वजह से तोता शुभ का प्रतीक माना गया है. तोते के घर आने से धन में बढ़ोतरी होती है.

तोते के घर आने से कारोबार में भी तेजी आती है और अटका हुआ धन भी मिल जाता है. 

वास्तु शास्त्र के अनुसार, कई घरों में चिड़िया आकर अपना घोंसला बना लेती हैं. 

चिड़िया का घर आना या घोंसला बनाना अच्छा माना जाता है. यह घर में जल्द खुशियां आने का संकेत भी होता है. 

वास्तु शास्त्र की मानें तो चिड़िया का घर आना आपके ऊपर आ रही बाधा टलने का भी संकेत है.

अगर आपको अपने घर की छत या आसपास उल्लू को देखा तो यह भी आपके लिए अच्छा संकेत हो सकता है.