कूड़े के साथ घर की बरकत भी बाहर निकाल देगी झाड़ू, कभी न करें ये काम

वास्तु के अनुसार, घर में रखी झाड़ू आपके जीवन में अच्छे या बुरे बदलावों के लिए जिम्मेदार हो सकती है. 

वास्तु शास्त्र के अनुसार, कभी भी घर के ईशान कोण यानी उत्तर-पूर्व दिशा में  झाड़ू नहीं रखनी चाहिए. 

इस दिशा में झाड़ू रखने से घर में धन का आगमन बंद हो जाता है. दक्षिण या दक्षिण- पश्चिम दिशा में झाड़ू रखना शुभ कहा गया है. 

वास्‍तु के अनुसार, हमेशा झाड़ू को छिपाकर रखना चाहिए. कभी ऐसे स्‍थान पर न रखें, जहां लोगों की नजर पड़े. 

वहीं वास्तु के अनुसार, कभी भी झाड़ू पर पैर नहीं रखना चाहिए. इससे मां लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं. 

मां लक्ष्मी के नाराज होने से धन की देवी की कृपा नहीं बरसती है और आर्थिक संकट आने लगते हैं. 

वास्तु शास्त्र के अनुसार,  हमेशा शनिवार के दिन ही नई झाड़ू खरीद कर घर लाएं.  

वहीं कभी भी अपने किचन में झाड़ू नहीं रखें,  इससे घर में अन्न की कमी हो सकती है. 

घर में सूर्यास्त के बाद झाड़ू नहीं लगाएं. चाहिए. हमेशा सूर्योदय के साथ झाड़ू लगाएं, इससे मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं.