हिंदू मान्यताओं के अनुसार, घर में हर एक वस्तु का अपना महत्व होता है. झाड़ू-पोंछा का भी अपना एक महत्व है.
झाड़ू को अगर सही दिशा में न रखा जाए तो यह वास्तु दोष का कारण बन सकती है. जिससे जीवन में स्वास्थ्य, पारिवारिक और धन संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.
ऐसी मान्यता है कि जिस तरह धन को घर में सबकी नजरों से बचाकर रखते हैं, झाड़ू को भी उसी तरह सबकी नजरों से बचाकर रखना चाहिए.
वास्तु के अनुसार, झाड़ू को कभी भी उल्टा या खड़ी स्थिति में नहीं रखना चाहिए. झाड़ू को हमेशा नीचे और लिटाकर रखना चाहिए.
वास्तु के अनुसार, झाड़ू को दक्षिण-पश्चिम दिशा में रखना चाहिए. घर की छत पर झाड़ू नहीं रखनी चाहिए.
वहीं, ईशान कोण यानी उत्तर-पूर्व दिशा में झाड़ू रखने से जीवन में कई तरह की परेशानियां आ सकती हैं.
ईशान कोण में झाड़ू रखने से घर में निगेटिव एनर्जी फैलती है और धन का आना थम जाता है.
वास्तु के अनुसार, रात के समय झाड़ू को मेन गेट के पास रखना चाहिए. ऐसा करने से घर में नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश नहीं कर पाती है.
किचन यानी जहां खाना बनता है, उस जगह पर कभी भी झाड़ू न रखें. इससे घर में अन्न की कमी हो सकती है.