कार खरीदते समय लोग इसके रंग, नंबर, कंपनी या किसी खास दिन या समय पर खरीदने जैसी बातों पर बहुत ध्यान देते हैं.
Pic Credit: Hyundai Motorsहालांकि, कार खरीदने के बाद लोग कई छोटी-छोटी बातों को नजरअंदाज कर देते हैं.
Pic Credit: Tata Motorsवास्तुशास्त्र के अनुसार, कार में कुछ खास चीजों का रखना शुभ माना जाता है.
Pic Credit: Mercedes-Benzकार के अंदर गणेश भगवान की मूर्ति जरूर रखनी चाहिए.
Pic Credit: imouniroy Instagramमाना जाता है कि गणपति दुर्घटनाओं से बचाते हैं और रास्ते में आने वाली सारे विघ्न दूर करते हैं.
Pic Credit: imouniroy Instagramअपनी कार में एक काले रंग के कछुए की आकृति जरूर रखें. वास्तुशास्त्र के मुताबिक, ये नकारात्मक ऊर्जा को दूर करता है.
Pic Credit: imouniroy Instagramकार में सुनहरे रंग के चाइनीज सिक्के लटकाना बेहद शुभ माना जाता है.
Pic Credit: imouniroy Instagramये कार की डिजाइन, रंग. इंटीरियर और साइज के बीच एक संतुलन बनाए रखता है और नकारात्मकता को दूर करता है.
Video credit: Tata Motorsगाड़ी में एसेंशियल ऑयल की एक छोटी शीशी रखें. ये मूड को अच्छा रखने के साथ आराम और एनर्जी का एहसास कराती है.
Pic Credit: imouniroy Instagramवास्तुशास्त्र के मुताबिक कार में नियमित रूप से सेंधा नमक और बेकिंग सोडा रखने से कार का इंटीरियर हमेशा अच्छा रहता है.
Pic Credit: imouniroy Instagramइसके डैशबोर्ड में कुछ नेचुरल स्टोन या फिर क्रिस्टल रखना भी बहुत शुभ माना जाता है.
Pic Credit: imouniroy Instagramतिब्बती झंडे समृद्धि के प्रतीक होते हैं. कार में इन्हें लगाने से सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है.
Pic Credit: imouniroy Instagram कार व्यवस्थित रखने से कार चलाने वाले का दिमाग हमेशा शांत रहता है. इससे दुर्घटनाओं की संभावना कम हो जाती है.