Aaj Tak
करियर या बिजनेस में सफलता पाने के लिए वास्तु शास्त्र में कई नियम और नुस्खे बताए गए हैं.
वास्तु शास्त्र में ऐसी कई शुभ चीजों के बारे में बताया गया है, जिन्हें डेस्क पर रखने से पेशेवर जीवन में लाभ होता है.
1. ऑफिस की सीट पर क्रिस्टल की चीजें रखें. इससे एनर्जी लेवल बना रहता है और कार्य कुशलता में भी वृद्धि होती है.
2. डेस्क पर बांस का पौधा रखना भी फायदेमंद साबित होता है. आप इसका छोटा सा प्लांट डेस्क पर रख सकते हैं.
3. ऑफिस में क्रिस्टल ट्री रखना भी शुभ होता है. इसे रखने से लंबित पड़े कार्यों में गति आती है.
4. गोल्डन सिक्कों वाला जहाज ऑफिस की टेबल पर रखना शुभ होता है. इसे रखने से आय के स्रोत बाधित नहीं होते हैं.
वास्तु के अनुसार, डेस्क पर फैला सामान, बेवजह के कागज और गंदगी इंसान की तरक्की में बाधा डालते हैं.
ऑफिस में ऐसी जगह बैठें जहां भरपूर रोशनी आती हो. शरीर पर सूर्य की किरणें पड़ना काफी अच्छा माना जाता है.
अगर आप किसी क्रिएटिव पेशे जुड़े हैं तो आपकी सीट उत्तर पश्चिम दिशा की तरफ होनी चाहिए.
लैपटॉप और स्मार्टफोन को दक्षिण-पूर्व कोने में रखना करियर ग्रोथ के लिए अच्छा माना जाता है.