By: Ayushi Tyagi 7th september 2021

रात में ना करें घर में रोज़ होने वाला ये जरूरी काम


घर में श्री लक्ष्मी तभी ठहरती हैं जब वह साफ और सुव्यवस्थित होता है. 

वास्तुशास्त्र सिर्फ दिशानुसार घर को बनाने भर से नहीं है. घर से जुड़े रोज किए जाने वाले काम भी वास्तु शास्त्र का हिस्सा हैं. 

घर को साफ रखने में झाड़ू की महत्वपूर्ण भूमिका होती है. 

वास्तुशास्त्र के अनुसार सुबह के समय झाड़ू लगाना श्रेष्ठ होता है. सूरज चढ़ने तक भी झाड़ू लगाना मान्य है.

सूरज ढलने के बाद झाड़ू लगाना शास्त्र के मुताबिक सही नहीं है. ऐसा तभी किया जाना चाहिए जब बहुत जरूरी हो.

देर शाम और रात के समय घर में झाड़ू को प्रतिबंधित माना गया है.  ऐसा करने से घर में लक्ष्मी नहीं ठहरती हैं. 

साथ ही घर में रहने वालों को सुख, शांति और स्वास्थ्य से जुड़ी दिक्कतें हो सकती हैं. 

रात में सूर्य का प्रकाश नहीं रहता. इससे छोटी वस्तुएं नजर नहीं आतीं. इसलिए भी ऐसा करने से मना किया जाता है.

वास्तु के मुताबिक झाड़ू को ऐसे ही कहीं भी नहीं छोड़ा जाना चाहिए. इसे खुले में नहीं रखना चाहिए.

वास्तु के अनुसार, खुले में झाड़ू रखने से घर में कलह होता है. इसलिए इसे हमेशा छिपाकर रखना चाहिए.


झाड़ू से निकली सीक घर में यहां वहां न फैलाएं, इससे धन धान्य की स्थिति प्रभावित होती है. 


धर्म की खबरों के लिए यहां क्लिक करें