घर में इस जगह लगा लिया 'स्वर्ग से आया' यह पौधा तो खुशियों से भर जाएगी जिंदगी

कुछ पौधे ऐसे होते हैं जिनका वास्तु शास्त्र में बहुत अधिक महत्व होता है. मधुकामिनी का पौधा भी एक ऐसा ही पौधा है जिसे लगाने से घर खुशियों से भर जाता है.

मधुकामिनी के फूलों को लेकर ऐसी मान्यता है कि भगवान ने स्वर्ग से तीन फूल भेजे थे जिसमें अपराजिता, पारिजात और मधुकामिनी के फूल शामिल थे. इसे लगाने से घर में दैवीय शक्ति का वास होता है.

दैवीय पौधा

मधुकामिनी के फूलों की गिनती सबसे खुशबूदार फूलों में होती है जो दिन-रात खुशबू बिखेरते रहते हैं. मधुकामिनी का पेड़ 5-15 फीट लंबा होता है.

मधुकामिनी का पौधा अगर एक बार लग जाए तो 4-5 सालों तक इस पर फूल आते रहते हैं. इसे घर के बाहर और अंदर दोनों जगह लगाया जा सकता है.

मधुकामिनी के फूल संतरे की तरह महकते हैं जिससे दिमाग का स्ट्रेस दूर होता है. इसलिए इसके फूलों को ऑरेंज जैस्मिन भी कहा जाता है.

माना जाता है कि खुशबूदार मधुकामिनी के पौधे को बेडरूम में लगाने से शादीशुदा जिंदगी खुशहाल होती है. इसकी महक पति-पत्नी या पार्टनर्स के बीच प्रेम को बढ़ाती है.

खुशहाल शादीशुदा जिंदगी

मधुकामिनी की पत्तियां पवित्र मानी जाती हैं. इसी वजह से हिंदू शादी-विवाह में मंडप सजाने के लिए इनका इस्तेमाल होता है. माना जाता है कि इससे नवदंपति के जीवन में प्यार बढ़ता है.

पत्तियां मानी जाती हैं पवित्र

मधुकामिनी का पौधा घर में लगाने से सकारात्मक ऊर्जा घर में आती है. इसकी पत्तियां और फूल नकारात्मक शक्तियों को घर से दूर रखते हैं.

सकारात्मक ऊर्जा

पौधे की तरफ तितलियां और चिड़ियां आकर्षित होते हैं जिससे घर में रौनक रहती हैं. इसे लगाने से घर में खुशियां और परिवार की सेहत बनी रहती हैं.