बेड के पास भूलकर भी न रखें ये 5 चीजें! वरना बनी रहेगी रुपये-पैसों की कमी

वास्तुशास्त्र में हमारे जीवन से जुड़ी कई ऐसी बातें बताई गई हैं जिनपर अमल कर हम जीवन की कई परेशानियों को दूर कर सकते हैं. 

वास्तुशास्त्र में कहा गया है कि सोते वक्त बेड के पास कुछ चीजें रखने से जीवन की शांति और समृद्धि चली जाती है और मन अशांत रहता है.

अंकगणितज्ञ और टैरो कार्ड रीडर सपना वर्मा के मुताबिक, सोते वक्त बेड के पास 5 चीजें बिल्कुल नहीं रखनी चाहिए. आइए जानते हैं क्या हैं वो 5 चीजें-

बिस्तर के ठीक पास पानी रखकर सोने से आपकी कुंडली में चंद्रमा प्रभावित होता है जिससे मूड स्विंग होते हैं और नींद ठीक से नहीं आती.

पानी

इसलिए सोते वक्त बेड पर या बेड के आसपास पानी रखकर सोने से बचें. आप बेड से कुछ दूरी पर पानी रखकर सो सकते हैं.

बेड पर या बेड के पास वाली टेबल पर दवाइयां रखकर सोने से बचें. वास्तु की मानें तो, इससे बीमारियां आपको घेरे रखती हैं और आप दवाओं पर ही निर्भर हो जाते हैं. 

दवाइयां

वास्तु के मुताबिक, दवाओं को किसी डिब्बे या दराज में बेडरूम की उत्तर दिशा में रखें. इससे बीमारी से जल्द रिकवरी में मदद मिलती है.

बिस्तर के पास चप्पल जूते रखकर सोने से घर में नकारात्मकता आती है और परिवारजनों की सेहत प्रभावित होती है.

चप्पल, जूते

हालांकि, आप अपनी बेडरूम में इस्तेमाल किए जाने वाले स्लिपर्स बिस्तर के पास उतार सकते हैं, लेकिन ध्यान रखें कि वो साफ हों.

बिस्तर के पास बिना धुले कपड़े रखकर सोने से नकारात्मकता आती है और रात को बुरे सपने आते हैं.

बिना धुले कपड़े

आजकल लोग अपने पास फोन और दूसरे इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स लेकर सोते हैं जो न तो विज्ञान और न ही वास्तु के हिसाब से ठीक है. 

इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स

वास्तु के मुताबिक, बेड पर इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स रखकर सोने से नींद प्रभावित होती है और आप जगने के बाद सुबह ताजगी महसूस नहीं करते.