सनातन धर्म में वास्तु का बहुत महत्व होता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में लगी दीवार घड़ी का जीवन पर खास असर पड़ता है.
दीवार पर लगी घड़ी समय दिखाने के साथ-साथ व्यक्ति के समय को बलवान बनाने में भी मदद करती है.
ऐसे में दीवार पर घड़ी लगाने से पहले इसकी सही दिशा और वास्तु नियमों का जानना बहुत जरूरी है.
वास्तु के अनुसार, पूर्व और उत्तर दिशा में सकारात्मक ऊर्जा का भरपूर संचार होता है. ऐसे में इस दिशा में दीवार पर घड़ी लगाना शुभ माना जाता है.
पूर्व और उत्तर दिशा की दीवार पर घड़ी लगाने से समय का शुभ-लाभ मिलता है और उन्नति के मार्ग बलवान होते हैं.
दक्षिण दिशा की दीवार पर घड़ी लगाने से घर में नकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. इसलिए इस दिशा में घड़ी नहीं लगानी चाहिए.
अगर घर में किसी दरवाजे के ऊपर घड़ी लगी है तो उसे तुरंत उतार दें. क्योंकि इससे परिवार के लोगों पर नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव पड़ता है.
वास्तु शास्त्र के मुताबिक, टूटी या रुकी हुई घड़ी को घर में नहीं रखना चाहिए. इससे घर में दरिद्रता बढ़ती है.
खराब घड़ी और रुकी हुई घड़ी की सुईयां घर में नकारात्मक ऊर्जा का संकेत देती है. इसलिए खराब घड़ी को घर से हटा दें.