गलत दिशा में लगी दीवार घड़ी ला सकती है बुरा समय, जेब हो जाएगी खाली

कई बार आप घर में बिना सोचे किसी भी दीवार पर घड़ी लगा देते हैं, जबकि ऐसा नहीं करना चाहिए. 

वास्तु के अनुसार, घर की दीवार पर लगी घड़ी अगर गलत दिशा में हो तो घर में आर्थिक संकट आ सकता है.

घर में हमेशा उत्तर और पूर्व दिशा में घड़ी लगाएं, लेकिन भूलकर भी पश्चिम दिशा में कभी नहीं लगाएं. 

वास्तु  के अनुसार, पश्चिम दिशा में घड़ी लगाना अशुभ होता है. इससे जीवन में कई संकट भी आते हैं.

अगर घर में पूर्व और उत्तर दिशा में जगह न हो तो पश्चिम दिशा में घड़ी को लगाया जा सकता है.

वहीं घर के गेट के ऊपर कभी घड़ी नहीं लगानी चाहिए. बेड के पास या उसके ऊपर भी घड़ी लगाना ठीक नहीं है. 

वास्तु के अनुसार, अगर कोई घड़ी बंद पड़ी है तो उसे तुरंत उतार देनी चाहिए. इसे अशुभ माना जाता है. 

वहीं वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में लगी घड़ी हमेशा गोल आकार की होनी चाहिए.  

वास्तु के अनुसार, घड़ी का रंग भी महत्व रखता है. हमेशा घर में सफेद, आसमानी, हल्का हरा या क्रीम रंग की घड़ी लगाएं.