वास्तु शास्त्र में कई ऐसी बातें बताई गई हैं जिन्हें अपनाकर आप अपने जीवन में समृद्धि ला सकते हैं.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर के हर एक कोने में रखी चीज का खास महत्व होता है.
कभी-कभी गलत स्थान या दिशा में रखी कोई चीज घर के सदस्यों पर नकारात्मक प्रभाव डालती है.
कई बार आप घर में बिना सोचे-समझे किसी भी जगह पर शू स्टैंड रख देते हैं. जो वास्तु शास्त्र के अनुसार सही नहीं है.
वास्तु के अनुसार, घर में गलत जगह जूते-चप्पल रखने से करियर और आर्थिक मोर्चे पर बुरा असर पड़ता है.
वास्तु के अनुसार, घर के मुख्य द्वार पर कभी भी शू स्टैंड नहीं रखना चाहिए. कभी भी गंदे और फटे हुए जूते-चप्पल नहीं रखें.
घर की उत्तर-पूर्व दिशा में जूते-चप्पल रखना बहुत अशुभ होता है. इससे घर में आर्थिक संकट आ सकता है.
अगर मेन गेट पर जूते-चप्पल रखना आपकी मजबूरी है तो इसे कभी भी खुला न रखें.
वास्तुशास्त्र के अनुसार, शू स्टैंड को पश्चिम या दक्षिण-पश्चिम दिशा में रखना बेहतर होता है.