रसोई में इस जगह न लगाएं पानी का नल, नकारात्मक ऊर्जा कर देगी बर्बाद

16 Dec 2024

AajTak.In

Getty Images

वास्तु शास्त्र में रसोई घर के रख रखाव को लेकर बहुत सी महत्वपूर्ण बातें कही गई हैं, जिन्हें अनदेखा कर लोग बड़ी गलतियां कर बैठते हैं.

Getty Images

वास्तु के अनुसार, यदि रसोई में पानी का नल सही दिशा और सही तरीके से न लगा हो तो नकारात्मक ऊर्जा घर को तबाह कर सकती है.

Getty Images

वास्तु विशेषज्ञ रसोई में उत्तर या उत्तर-पूर्व दिशा को पानी का नल लगाने की सही जगह मानते हैं. जबकि दक्षिण या पश्चिम दिशा में इसे नहीं लगाना चाहिए.

कहां लगाएं नल?

Getty Images

वास्तु के जानकार कहते हैं कि रसोई में अग्नि और जल तत्वों के बीच उचित दूरी का ख्याल रखते हुए पानी के नल और गैस स्टोव को साथ नहीं रखना चाहिए.

आग से दूरी

Getty Images

ध्यान रहे कि रसोई घर में लगे नल से निकलने वाले पानी का निकास हमेशा उत्तर-पूर्व दिशा की ओर ही होना चाहिए.

पानी का निकास

Getty Images

रसोई घर में पानी के नल या सिंक के आस-पास वेंटिलेशन की पर्याप्त सुविधा होनी चाहिए. इससे सकारात्मक ऊर्जा का संचार बना रहता है.

वेंटिलेशन

Getty Images

वास्तु के अनुसार, रसोई घर के बीचोबीच या दरवाजे के ठीक सामने कोई भी वॉटर एलिमेंट, सिंक या पानी का नल नहीं होना चाहिए.

ये बात भी रखें ध्यान

Getty Images

कहते हैं कि जो लोग रसोई घर बनवाते वक्त इन बातों को नजरअंदाज करते हैं, उनके घर में हमेशा अन्न-धन की कमी बनी रहती है.

Getty Images