26th August 2021 By: Ayushi Tyagi

लिविंग रूम में इस जगह कभी ना रखें सोफा या कुर्सी 


लिविंग रूम यानी बैठक... घर का अहम हिस्सा होता है. इसे देखकर लोग आपकी मानसिकता का अंदाजा लगा सकते हैं. 


लिविंग रूम की साज-सजावट का विशेष ध्यान रखने के बाद भी अनजाने में कुछ गलतियां हो जाती हैं.


लिविंग रूम में वास्तु के नियमों का ध्यान रखकर कई तरह की परेशानियों से बचा जा सकता है. 


वास्तु शास्त्र के अनुसार मकान पूर्व या फिर उत्तरमुखी है तो लिविंग रूम पूर्वोत्तर दिशा में होना चाहिए.

लिविंग रूम के पूर्व या उत्तर दिशा में खिड़कियां होना लाभकारी माना जाता है.

लिविंग रूम की दीवारों का रंग सफेद, हल्का पीला या हल्का हरा होना चाहिए. 

लिविंग रूम में हंस की तस्वीर लगाना सुख-समृद्धि के लिए शुभ माना जाता है. 

लिविंग रूम में ताजे फूल जरूर रखें. इससे घर में आने वाले लोगों से रिश्ता अच्छा बना रहता है. 

बीम के नीचे सोफा या कुर्सी कभी न रखें. इससे उस जगह बैठने वालों को हमेशा तनाव रहता है.

मेन एंटेरेंस पर मांगलिक चिन्ह जैसे स्वस्तिक, ॐ जरूर लगाना चाहिए. 


धर्म की खबरों के लिए यहां क्लिक करें