24th August 2021 By: Ayushi Tyagi

जानें घर में लगे आइने का वास्तु कनेक्शन


वास्तु के अनुसार अगर घर में दर्पण सही दिशा में नहीं रखा जाए तो इसका व्यक्ति की जिंदगी पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है.

घर में आईना रखने की सबसे अच्छी दिशा उत्तर, पूर्व या पूर्वोत्तर दिशा मानी गई है.

इस दिशा में आईना रखने से घर में खुशहाली और समृद्धि आती है. 


घर की तिजोरी या अलमारी के सामने रखा हुआ दर्पण घर में धन की वृद्धि करता है. 

आईना कहीं से भी टूटा हुआ नहीं होना चाहिए. साथ ही उसका साफ-सुथरा होना भी बेहद जरूरी है. 

किसी भी दर्पण को बेडरूम में लगाते समय खास सावधानी बरतनी चाहिए. 


दर्पण को कमरे में इस तरह से लगाएं, जिससे सोते समय शरीर का कोई भी भाग उसमें ना दिखाई दे.

ऐसा करने से स्वास्थ्य संबंधित परेशानी हो सकती है. 

यदि आईना आपके बेड के सामने रखा गया है, तो रात के समय उसे कपड़े से ढक दें. इससे नकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ेगा.

घर में दक्षिण और पश्चिम दिशा में आईना ना लगाएं, इससे क्लेश बढ़ता है. 

धर्म की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...