By Aajtak.in
आपने कई लोगों को पर्स में पैसों के अलावा बेवजह की चीजें सहेजकर रखते देखा होगा. जबकि पर्स में हर चीज रख लेना सही नहीं है.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, पर्स में कुछ अनावश्यक चीजों के रहने से वास्तु दोष लगता है और धन की जबरदस्त हानि होती है.
अक्सर लोग अपने खर्चों के बिल पर्स में संभालकर रख लेते हैं. वास्तु शास्त्र में इसे धन हानि का बड़ा कारण माना गया है.
अपने पर्स में इलेक्ट्रिसिटी या फूड बिल, यात्राओं के टिकट सहेजकर न रखें. अपने खर्चों की लिस्ट भी पर्स में सहेजकर नहीं रखनी चाहिए.
पर्स में भगवान की तस्वीरें कभी नहीं रखनी चाहिए. चमड़े के पर्स जानवरों की खाल से बने होते हैं. इनमें भगवान की तस्वीर रखना ठीक नहीं है.
कुछ लोग पर्स में घर या अलमारी की चाबी रखते हैं. वास्तु के अनुसार, पर्स में लोहे का सामान रखने से नकारात्मकता बढ़ती है और धन हानि होती है.
अक्सर लोग मृत परिजनों से गहरे जुड़ाव के कारण उनकी तस्वीरें पर्स में रख लेते हैं. कहते हैं कि ऐसा करने से भी वास्तु दोष लगता है.
पर्स में पैसों को हमेशा क्रमानुसार रखना चाहिए. जैसे पहले बड़े नोट और फिर छोटे नोट. नोटों को हमेशा अच्छी तरह सहेजकर रखें.