घर में जरूर रखें ये 4 चीजें, नहीं होगी धन की कमी

8 February, 2022

ज्योतिष के अनुसार, घर में मौजूद कुछ चीजें वास्तु दोष को खत्म करती हैं.

इन्हें घर में लाने से सुख-समृद्धि बढ़ती है और कभी भी रुपये-पैसों की कमी नहीं रहती है.

इससे घर में सुख-समृद्धि का वास रहता है. ये घर से दरिद्रता को दूर कर देता है.

घोड़े की नाल 

घोड़े की नाल पर नींबू मिर्ची लगाकर घर के दरवाजे के ठीक बीच में टांग दें. इससे घर को किसी की नजर नहीं लगती है. 

ये सकारात्मक ऊर्जा के संचार को बढ़ाता है, जिसका सीधा प्रभाव हमारे भाग्य पर पड़ता है. 

विंड चाइम 

विंड चाइम की ध्वनि से घर का वास्तु दोष दूर हो जाता है. ये घर की नकारात्मक ऊर्जा को दूर करता है. 

तीन सिक्के एक लाल रिबन में बांधकर घर में रख लिए जाएं तो घर की नेगेटिव एनर्जी दूर हो जाती है. 

चाइनीज सिक्के 

इन तीन सिक्कों को त्रिभुवन का प्रतीक माना गया है. यानी ये तीन भवन को दर्शाते हैं.

लाफिंग बुद्धा को समृद्धि का प्रतीक माना जाता है. घर में धन की गठरी पकड़े लाफिंग बुद्धा रखना शुभ होता है. 

लाफिंग बुद्धा 

लाफिंग बुद्धा की ये स्टैचू सवा दो इंच से ज्यादा बड़ी नहीं होनी चाहिए. इसे उत्तर पश्चिम-दिशा में रखें. 

वास्तु के अनुसार जहां ये पौधा लगा होता है, वहां धन खिंचा चला आता है. 

मयूर पंखी पौधा 

ये पौधा बुद्धि प्रदान करता है. इसे दुर्ग की दिशा यानि उत्तर दिशा में लगाना चाहिए. 

धर्म की खबरें पढ़ें

यहां...