घर की उत्तर दिशा में भूलकर भी न रखें ये चीजें, हो जाएंगे कंगाल 

सनातन धर्म में वास्तु शास्त्र का विशेष महत्व है. वास्तु शास्त्र में उत्तर दिशा को आर्थिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण माना गया है.

वास्तु के मुताबिक, घर की उत्तर-पूर्व दिशा मां लक्ष्मी व भगवान कुबेर की दिशा मानी गई है.

ऐसे में उत्तर दिशा में अशुभ चीजें रख देने से घर में धन का आना रुक जाता है. 

वास्तुशास्त्र के अनुसार, घर की उत्तर दिशा में जूते-चप्पल आदि नहीं रखने चाहिए.

वास्तु के अनुसार, घर में गलत जगह जूते-चप्पल रखने से करियर और आर्थिक मोर्चे पर बुरा असर पड़ता है.

कई बार हम इस दिशा में भारी-भरकम फर्नीचर रख देते हैं. वास्तु शास्त्र के अनुसार यह शुभ नहीं है.

घर की उत्तर दिशा में बेकार की चीजों को नहीं रखना चाहिए. इससे आर्थिक स्थिति प्रभावित होती है.

घर की उत्तर दिशा में कबाड़ या कूड़ेदान भी नहीं रखना चाहिए. इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है.

उत्तर-पूर्व दिशा में सीढ़िया भी नहीं बनवानी चाहिए. इससे वास्तु दोष उत्पन्न होता है.