इन चीजों को रखने से जेब में नहीं टिकते पैसे

9 February, 2022

वास्तु शास्त्र में धन प्राप्ति के कई नियम बताए गए हैं. इनका पालन ना करने पर धन की हानि होती है.

वास्तु के अनुसार, पर्स में कुछ चीजों को रखना अशुभ माना जाता है. इससे पर्स में पैसे नहीं टिकते हैं.

वास्तु के अनुसार पुराने कागजात और रद्दियों पर राहु का प्रभाव होता है.

पर्स में पुरानी रसीद या बिल रखने से पैसा नहीं ठहरता है. इन्हें पर्स में इकट्ठा ना करें.

पर्स में लोहे की वस्तुएं जैसे चाकू और ब्लेड कभी भी नहीं रखना चाहिए.

पैसे-रुपए वाले पर्स में दवाईयां रखना भी शुभ नहीं माना जाता. इससे जेब में पैसे नहीं रुकते.

पर्स कभी भी फटा हुआ या खराब अवस्था में नहीं होना चाहिए. 

फटा हुआ पर्स आर्थिक संकट को दर्शाता है. इसलिए पर्स फटे तो उसे तुरंत बदल देना चाहिए.

वास्तु के अनुसार घर में अगर सिक्के इधर-उधर पड़े रहते हैं तो कर्ज की समस्या बढ़ सकती है.

पर्स में रखे सिक्कों की आवाज नहीं आनी चाहिए. मां लक्ष्मी की धन वर्षा करते हुए एक छोटी तस्वीर रखने से पैसे में बरकत होती है.

धर्म की खबरें पढ़ें

यहां...