21 Nov 2024
भारतीय वास्तु शास्त्र और चीनी वास्तु शास्त्र फेंगशुई में घर में पैसों को आकर्षित करने के कई उपाय बताए गए हैं. इनमें दिशा के महत्व का भी काफी जिक्र है.
अगर आपके घर में भी रुपये-पैसों की कमी है या फिर आपका पैसा कहीं अटक गया है और उसे वापस पाना चाहते हैं तो एक आसान सा वास्तु टिप फॉलो कर सकते हैं.
वास्तु के हिसाब से , सिक्कों वाला वास्तु टिप अपनाकर आप जल्द ही अमीर बन सकते हैं क्योंकि इसके बाद आपके घर में पैसे आने के नए स्रोत खुलेंगे.
वास्तु शास्त्र में बताया गया है कि, घर में पैसे की आवक बढ़ाने के लिए एक क्रिस्टल गिलास ले लें. शीशे का क्रिस्टल गिलास पारदर्शी नहीं होना चाहिए. क्रिस्टल गिलास अच्छी क्वालिटी का लें.
Photo- Meta AI
क्रिस्टल गिलास को उत्तर दिशा में रखें क्योंकि वास्तु और फेंगशुई दोनों में ही उत्तर दिशा धन के देवता कुबेर को समर्पित है. उत्तर दिशा में रखा गिलास धन को आकर्षित करेगा.
Photo- Meta AI
वास्तु के मुताबिक, उत्तर दिशा में रखे गिलास में नियमित रूप से एक, दो, पांच या दस के सिक्के डालते रहें. जब आप ऑफिस से घर वापस आएं तो अपने पास बचे सिक्के गिलास में डाल दें.
वास्तु में कहा गया है कि, अगर आपका कोई बिजनेस है तो शाम को घर पहुंचने के बाद अपने पास बचे सिक्के गिलास में डालें.
Photo- Getty
इस वास्तु टिप को नियमित रूप से फॉलो करने से वास्तु के हिसाब से, घर में रुपये-पैसों की भरमार होती है और आदमी अमीर बन सकता है.
Photo- Meta AI
वास्तु में यह भी कहा गया है कि अपने रुपये-पैसों को दक्षिण-पूर्व दिशा में रखने से बचना चाहिए क्योंकि इससे धन की हानि हो सकती है, आपका गैर-जरूरी खर्च बढ़ सकता है.
Photo- Meta AI