23 Nov 2024
AajTak.In
AajTak.In
कुछ लोगों की सारी जिंदगी कर्ज चुकाने में ही निकाल जाती है. अक्सर लाख कोशिशों के बावजूद इंसान के कंधों से कर्ज का भार कम नहीं होता है.
AajTak.In
वास्तु में इंसान की कुछ ऐसी गलतियों का जिक्र किया गया है, जो उसे कर्जदार बनाने के कारण पैदा करती है. आप इन गलतियों को करने की भूल न करें.
AajTak.In
1. वास्तु के अनुसार, घर के मुख्य द्वार से मां लक्ष्मी का आगमन होता है. इसलिए दरवाजे पर कूड़ेदान या गंदगी बिल्कुल न रखें. ऐसा करने वाले लोग कर्जदार हो जाते हैं.
AajTak.In
2. बिस्तर पर बैठकर भोजने करने से भी इंसान कर्जदार हो जाता है. इसलिए हमेशा जमीन या डाइनिंग टेबल पर बैठकर ही भोजन करें.
AajTak.In
3. रात को खाने के बाद रसोई में जूठे बर्तन कभी न छोड़ें. रात में बर्तनों को मांझकर रखें और रसोई में गंदगी बिल्कुल न होने दें.
4. दूध, दही, नमक जैसी सफेद चीजें शाम के समय किसी को दान में न दें. ये एक गलती भी इंसान की आर्थिक स्थिति को बिगाड़ देती है.
5. सूर्यास्त के बाद घर में झाड़ू न लगाएं. ऐसा करने मां लक्ष्मी का अनादर होता है. जरूरत पड़ने पर ऐसा करना पड़े तो कूड़ा घर के किसी कोने में इकट्ठा करके रख दें.
मंगलवार को शिव मंदिर जाएं. शिवलिंग पर दूध व जल से अभिषेक करें. इसके बाद वहीं पर बैठकर ऋणमुक्तेश्वर मंत्र 'ॐ ऋणमुक्तेशर महादेवाय नम:' का जाप करें.
AajTak.In